Hits: 4
बिदुपुर। बराटी ओ पी अंतर्गत बहुआरा पंचायत के वार्ड सं 9 स्थित शिवगंज चौर में सोमवार के दोपहर में अचानक 11 के वी ए के बिजली तार के टूट कर गेंहू के खेत में गिर जाने से गेंहू की फसल लगभग एक बीघा का धू धू कर जल कर स्वाहा हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस सम्बन्ध में युवा व्यवसायी सह समाजसेवी दयालपुर निवासी सुनील कुमार ने बताया की आग के खेत में लगने जाने के कारण अफरा तफरी मच गयी ।
स्थानीय किसान डीजल पम्प सेट चलाकर किसी तरह आग पर काबू पाये नही तो पूरा क्षेत्र में लगा गेंहू का फसल और घर स्वाहा हो जाता। उन्होंने बताया की प्रभावित किसानों में शंकर पासवान,इंद्रदेव पासवान,जगदीश पासवान,चन्देश्वर राय,विंदेश्वर राय,कौशल राय,राम सुरोध राय,कैलाश राय, ज्ञानन्द राय आदि है।
श्री कुमार ने आरोप लगाया की विधुत विभाग द्वारा लूज पुंज तार को ठीक नही किया गया,जिसके कारण तार आपस में टकराकर टूट गये और इतने बड़े पैमाने पर क्षति हुई। उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से प्रभावित किसानों को उचित मुआबजा राशि देने की मांग की।