Hits: 22
बिदुपुर। बिदुपुर थाना के खपुरा चकसिकन्दर पथ में एक फिनो पेमेंट बैंक के सीआरओ से अपराधियो ने हथियार के बल पर बैग सहित 39 हजार रुपये वसूली का छीन कर फरार हो गया।
इस सम्बन्ध में रोहतास जिला के चेनारी थानान्तर्गत तेन्दुनि निवासी परमेश्वर गुप्ता पिता कृष्ण प्रसाद गुप्ता ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है की वे 19 मार्च को खपुरा से वसूली कर चकसिकन्दर तीन मोहानी के निकट मोटर सायकिल लगाकर पेशाब करने गया तो इसी बीच दो अपराधी हथियार के बल पर बैग छीन लिया जिसमे वसूली के 39 हजार रुपये थे।
उसके बाद दोनो अपराधी फरार हो गये।इस सम्बन्ध में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।