Hits: 27
नलिनी भारद्वाज, बिदुपुर। बिदुपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर ग्राम में पारिवारिक बिबाद को लेकर दो पक्षो के बीच कहा सुनी हुई और इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक दूसरे के जान लेने पर उतारू हो गए और देखते ही देखते दोनों पक्षो के बीच जमकर रोड़े बाजी हुई कुछ पल के लिए रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।
इस दौरान दो महिला समेत आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को इलाज हेतु हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार रजासन गांव के मुन्ना राय कंचनपुर ग्राम के शिवधारी राय के यहां अपनी बहन की शादी वर्षो पूर्व की है।पारिवारिक बात को ही लेकर दोनों पक्षो के बीच कहासुनी हुई गाली गलौज हुआ और कंचनपुर में ही शिवधारी राय के घर पर दोनों पक्षो के बीच रोड़ेबाजी और जमकर मारपीट हुई जिसमें आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है।
पारिवारिक प्रतिशोध में दो पक्षो के बीच जमकर रोड़ेबाजी एवम मारपीट हुई। घायलो का इलाज हाजीपुर सदर में कराए जाने की सूचना है। मामले की छानबीन की जा रही है अब तक कोई आवेदन नही आया है।रीतेश कुमार मंडल थानाध्यक्ष बिदुपुर।