Hits: 5
नगर थाना के महात्मा गांधी सेतु के जढूआ ओवर ब्रिज के निकट बीते बुधवार के लगभग साढ़े दस बजे रात्रि में मुजफ्फरपुर से पटना लौट रहे पशु चिकित्सक डॉ प्रमोद कुमार को मोटर सायकिल पर सवार तीन हथियारबन्द अपराधियो ने ओवर टेक कर रोक दिया और फट्टा से प्रहार कर जख्मी कर पिस्तौल दिखा कर स्प्लेंडरप्रो मोटरसायकिल बीआर1बीसी2588 को लूट लिया।
साथ ही साथ उनके पॉकेट से लगभग 5 हजार रुपये भी निकाल कर फरार हो गया। इस सम्बन्ध में नगर थाना हाजीपुर में लिखित सूचना दी है।