Hits: 110
अभिषेक राय, तेघड़ा। प्रखंड के तहत मध्य विद्यालय तेघड़ा बाजार की नियोजित शिक्षिका कुमारी अंजना का गुरुवार को सेवानिर्वित होने पर विद्यालय में उनके सम्मान में सम्मान समारोह सह विदाई समारोह का आयोजन विद्यालय परिवार की ओरसे किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद चन्द्रभूषण सिंह ने किया जबकि मंच संचालन विद्यालय के सहायक शिक्षक रंजीत कुमार सिंह ने की।
कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पंचायत तेघड़ा की मुख्य पार्षद नसीमा खातून विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीत कुमार ने संयुक्त रूपसे दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाध्यापक संजीत कुमार ने कहा कि तेघरा में पहली दफा किसी नियोजित शिक्षक के सेवानिर्वित होने पर उनके सम्मान में सम्मान समारोह सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की शुरुआत करके हमने ज़िला भर में ये संदेश देने का काम किया है कि शिक्षक नियोजित हों या रेगुलर शिक्षक हों सभी एक समान हैं। सम्मान सभी को मिलना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान कुमारी अनजना को फूलों का माला पहनाकर व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में नगर पंचायत तेघड़ा के कार्यपालक पदाधिकारी देवानंद, पूर्व वार्ड पार्षद सनातन प्रसाद सिंह, भाकपा के आंचल मंत्री प्रदीप राय, कॉमरेड ज़ुल्म सिंह, कन्न्या मध्य विद्यालय पिढौली के प्रधानाध्यापक मो अनवार अहमद रहमानी, शिक्षक रामपदारथ पासवान, मो शमशेर आलम, चंदन कुमार, कुणाल कुमार, विजय कुमार, संजय कुमार समेत दर्जनों शिक्षकों ने भाग लिया।