Hits: 15
हाजीपुर । सदर पुलिस ने शुक्रवार को शराब के नशे मे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस सुत्रो के अनुसार गस्ती के दौरान खबर मिली कि एकारा गांव मे एक व्यक्ति नशे के हालत मे हंगामा कर रहा है। सुचना पाकर सदर पुलिस घटनास्थल पर पहुच कर नशे मे लिप्त युवक को पकड़ कर थाने लाया और मेडिकल के लिए सदर आस्पताल भेज कर मेडिकल जाँच कराया। जाँच मे शराब सेवन साबित होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।