Hits: 9
उमेश कुमार विपलवी, बिहार (पटना)।सारण जिले के सोनपुर स्थित बाबा हरीहर नाथ मंदिर न्यास समिति की ओर से सोनपुर मे नशा मुक्ति अभियान का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बिहार के पुलिस- महानिदेशक (बि.से.पु) गूप्तशवर पांडे जी ने कहा कि नशा करने से हमारे परिवार की स्थिति ख़राब हो जाती है, हमारे मुख्य मंत्री जी ने शराब बंदी कर के कितने घर को खुश हाल बना दिया, और कितने ही परिवार में खुश हाली ला दिया, अब लोगो को इस अभियान के बारे मे जागरूक करना चाहते हैं जिससे उनकी जिंदगी खुश हाल बनी रहे। वह श्री पांडे ने श्रावणी मेले को लकीर मंदिर के व्यवस्था पर चर्चा की।