Hits: 12
सं सू, बिदुपुर बिदुपुर थाना क्षेत्र के मनियारपुर गांव में दिन में ही एक घर का ताला काटकर हजारों रुपये के जेवर की चोरी कर ली। इस संबंध में मूलता देवी पति धनंजय राय ने गांव के ही मुकेश राय एवम शम्भू राय के बिरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी। दर्ज प्राथमिकी में महिला ने आरोप लगायी है कि गत 17 अगस्त की सुबह घर मे ताला लगाकर नैहर गयी थी। शाम को जब घर लौट कर आया तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है जब अंदर गयी तो देखा कि ट्रंक का भी ताला टूटा है और समान बिखरा पड़ा है एवम ट्रंक में रखा हजारों रुपये के जेवर और एक हजार पांच सौ नकदी गायब है।
इसपर जोर जोर से रोने लगी तो शम्भू राय आकर पायल दिया। इसपर फिर 18 अगस्त को ग्रामीणों से इस बात की जानकारी दी और पंचायत भी की गई जिसमें उक्त दोनों ने पंचायत में देने से इंकार कर दिया और झूठे मुकदमे में फंसाने एवम जान मारने की धमकी दिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।