Hits: 12
रिपोर्ट: विशाल शाही, गोपालगंज। सिधवलिया थाना के बरहिमा मठिया के समीप ट्रैक्टर से दबाकर चालक की मौत हो गयी।घटना के संवंध में बताया जाता है कि चम्पारण के चैनपुर गांव,कल्याणपुर थाना,मोतिहारी जिला के एक किसान प्रवीण कुमार ट्रेक्टर पर गन्ना लोड कर ट्रैक्टर चालक भुटेली राम के साथ गोपालगंज की तरफ जा रहा था।
इसी दौरान बरहिमा मठिया के समीप तेज गति से आ रहे ट्रक ने सामने से धक्का मार दिया जिसे ट्रेक्टर चालक और किसान ट्रेक्टर में बुरी तरह से दब गया।बाद में ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुच कर ट्रेक्टर में दबे चालक और मालिक को ट्रेक्टर से वाहर निकलकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।जहा रास्ते में ही ट्रेक्टर चालक की मौत हो गयी।
वही प्राथमिक उपचार के बाद गन्ना मालिक प्रवीण कुमार को पी एम सी एच रेफर चिकित्सको ने किया इस मामले में अभी प्राथमिकी सिधवलिया में दर्ज होने की सूचना नही है।