Hits: 20
हाजीपुर में बिहार बंद के दौरान महात्मा गांधी सेतु जाम कर रहे जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के बीच भिड़त हो गयी। टॉल प्लाजा के पास आगजनी कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच अचानक सैकड़ों की संख्या में स्थानीय युवक आ धमके और बंद समर्थकों से हाथापाई करने लगे।
स्थानीय लोगों के आक्रमक रुख पर बंद समर्थक हक्के बक्के रह गये इस दौरान लोगों ने बंद समर्थकों को खदेड़ दिया साथ ही सड़क जाम को भी हटा दिया. स्थानीय लोगों ने खुद को लालू और नीतीश का समर्थक बताते हुए नारेबाजी की और जन अधिकार पार्टी के बिहार बंद को बेवजह बताया।
इससे पहले बंद समर्थकों ने टॉल प्लाजा के पास सड़क जाम आगजनी कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सैकड़ों गाड़ियों की हवा निकाल दी थी जिसके चलते महात्मा गांधी सेतु पर भीषण जाम लग गया।