Hits: 15
उमेश कुमार विप्लवी, हाजीपुर /वैशाली। ज़िले के महुआ प्रखंड क्षेत्र में बिहार में शराबबंदी के दो साल पूरा होने पर बरहर चौक स्थित गुरुकुल विधा मंदिर स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने हाथों में तक्तीया लेकर शराबबंदी का संदेश दिया।
बच्चों ने शराबबंदी जैसे सरकार की अच्छी पहल का संदेश देकर समाज में सकारात्मक प्रभाव डालने की कोशिश कर अभियान का एक पहलू बनाकर अच्छी मिसाल पेश की है। मौके पर स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए स्कूल के प्राचार्य सुधीर कुमार ने कहा कि नशा घर परिवार,समाज एवं देश को बर्बाद कर देता है,आज सरकार के शराबबंदी से बहुत से लोगों की जिंदगी बदली है,जो एक अच्छे परिवार,समाज एवं देश के लिए शुभ संकेत है।
मौके पर स्कूल के शिक्षक इंदरजीत सिन्हा, मनोज पंडित,विजेंदर सिंह, लालदेव राय,राकेश कुमार, नीतू देवी,संगीता देवी, प्रियंका देवी,संजय कुमार, सरवन कुमार, पंकज कुमार एवं सुनीता देवी उपस्थित थे, जबकि विद्यालय के छात्र विवेक कुमार,सीप्तैन रज़ा खान, रोशन कुमार,प्रिंस कुमार, अनुष्का, रुपी, रिंकी एवं सृष्टि आदि ने संदेश कार्यक्रम में भाग लिया।