Hits: 13
बिदुपुर। बिदुपुर प्रखंड के बिदुपुर ग्राम कचहरी की न्याय पीठ की बैठक में तीन वादों की सुनवाई शनिवार को की गयी।दीवानी वाद बटवारा वाद 1वर्ष 2017 दिलीप कुमार मालाकार बनाम शत्रुध्न भगत में उचित पैरवी के अभाव में खारिज किया गया।
वही फौजदारी वाद सी 5,वर्ष 2017 जवाहर शर्मा बनाम केदार शर्मा वगैरह में वाद का निष्पादन करने के लिए वादी जवाहर शर्मा को खतियान की प्रति दाखिल करने का निर्देश दिया गया।एक अन्य मामले सी 14,वर्ष 2017 में गीता देवी बनाम अरविंद भगत में मुदालह के विरुद्ध पुनः सम्मन निर्गत करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
इस अवसर पर न्याय पीठ की बैठक में सरपंच शिवपरी देवी,न्याय मित्र ज्योतिष कुमार सिन्हा, कचहरी सचिव दिलीप कुमार,पंच दशाई ठाकुर,मोहम्मद सलीम, राजेश्वर सिंह,दीना राय,निर्मला देवी,निभा देवी सहित समाजसेवी विश्वजीत कुमार उर्फ लाला राय एवम पक्षकार के लोग उपस्थित थे।