Hits: 44
उमेश कुमार विप्लवी, हाजीपुर (वैशाली): अखिल भारतीय उपभोक्ता मंच के तत्वाधान में पत्रकार स्वर्गीय केदारनाथ सिंह की प्रथम पुण्यतिथि व्यवहार न्यायालय परिसर हाजीपुर में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता मंच के राष्ट्रीय संयोजक अधिवक्ता संजीव कुमार ने की एवं कार्यक्रम का संचालन भाजपा वैशाली जिला अध्यक्ष क्रीड़ा मंच हरेश कुमार सिंह ने किया ।
इस अवसर पर विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कांग्रेस मुकेश रंजन अधिवक्ता, जिला विधिज्ञ संघ सहायक सचिव राजकुमार दिवाकर, प्रचार मंत्री कांग्रेस ओंकारनाथ सिंह सहित काफी संख्या में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता एवं विशिष्ट व्यक्तियों के द्वारा उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण अर्पित किया गया उपस्थित वक्ताओं ने स्वर्गीय केदारनाथ सिंह को निर्भीक और लोकतंत्र को प्रतिष्ठित करने वाला पत्रकार बताया और साथ ही कहा कि वर्तमान परिस्थिति में उनके द्वारा किया गया पत्रकारिता उनको एक आदर्श पत्रकार के रूप में स्थापित करता है।
प्रमुख वक्ताओं में संजय कुमार मिश्रा, विनोद कुमार सिंह ,ललन प्रसाद सिंह, रमेश प्रसाद चौधरी ,रामनाथ सुमन ,उमाकांत पांडे, धर्मेंद्र कुमार ,संजय कुमार साह ,सतीश कुमार ,सुनील कुमार सुमन ,अरविंद कुमार सिंह भारतीजी अधिवक्ता आदि काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम संचालन के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष क्रीड़ा मंच हरेश कुमार सिंह ने कहा कि स्व केदारनाथ सिंह पत्रकारिता के क्षेत्र मे एक उर्जावान स्रोत के रूप मे स्थापित होने के साथ साथ प्रबुद्ध साहित्यकार भी थे ।आम लोगों को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए ।